Pro Kabaddi 2019 Match Highlights: Jaipur Pink Panthers Thrash U Mumba 42-23 | वनइंडिया हिंदी

2019-07-22 700

Jaipur Pink Panthers absolutely crush U Mumba 42-23 in the fifth match of Pro Kabaddi League 2019. This is Jaipur biggest win against Jaipur in the history of the league and what a way to start season 7 for the Panthers. This was simply not U Mumba's night, not Fazel Atrachali's night. For Jaipur, Deepak Narwal, Deepak Hooda and Amit Hooda shone as they dominated U Mumba.

जयपुर पिंक पैंथर्स ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग 2019 के पांचवें मुकाबले में यू मुंबा पर धमाकेदार जीत दर्ज की। हैदराबाद के गाचीबावली इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयपुर ने यू मुंबा को 42-22 से हराया।इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 रेड में 11 प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि अमित हुड्डा कुमार सात टैकल में पांच अंकों के साथ टॉप डिफेंडर रहे। वहीं, यू मुंबा की तरफ से अभिषेक सिंह ने 13 रेड में सात प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि सुरिंदर सिंह आठ टैकल में तीन प्वाइंट्स के साथ टॉप डिफेंडर रहे।

#ProKabaddi2019 #MatchHighlights #JaipurPinkPanthers #UMumba